किसानों को मिलेगा उचित दाम दाल
मुंबई,ता 3 : राज्य
में इस वर्ष अच्छी बारिश और सरकार के विभिन्न योजनाओं के चलते अरहर का उत्पादन इस
वर्ष ज्यादा हुआ है। जिसके चलते थोक
बाजारों में तुवर दाल के मूल्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम हुए है। जिससे
किसानों के उत्पादनों को योग्य दाम मिलने के लिए राज्य मे थोक और खुदरा
व्यापारियों के लिए भंडारण की सीमा अगले तीन महीनो के लिए तीनगुना बढ़ाने के निर्णय
को मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दी है।
राज्य में अच्छी बारिश होने से और सोयाबी का उत्पादन बढने से सोयाबीन का दाम घटा है। जिससे किसानों को उचित
दाम मिलने के लिए राज्य सरकार ने सोयाबी
को ५ नोव्हेंबर २०१६ से स्टॉक लिमिट को हटा दिया है। वर्तमान में अरहर का उत्पादन बढ़ने से और अरहर
दाल के मूल्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होने की वजह से भंडारण की सीमा बढाने की आवश्यकता निर्माण हुई
थी। जिसके अनुसार दालो के स्टॉक लिमिट
को तीनगुना बढ़ाने का मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दी है। नए
स्टॉक लिमिट के अनुसार महानगरपालिका क्षेत्रों के थोक व्यापारियों को १०,५०० और खुदरा व्यापारियों
के लिए ६०० , तो वही अ- वर्ग नगरपालिका क्षेत्रों के थोक व्यापारियों को ७५०० और
खुदरा व्यापारियों के लिए ४५०,
बाकी शेष जगहों पर थोक व्यापारियों को
४५०० और खुदरा व्यापारियों ४५० क्विंटल स्टॉक लिमिट की मर्यादा रखी गई
है।
0 comments: