अब दूध दो रुपये मंहगा होकर ४४ रुपए लीटर मिलेगा


महंगाई की मार झेल रही जनता को अब एक और झटका दूध के दाम में वृद्धि के रूप में लगने वाला है।  हाल ही में अमूल दूध के बाद अब राज्य के निजी और सहकारी दूध विक्रेता संघो ने भी  प्रतिलीटर   दो रुपए बढ़ाने का निर्णय  लिया है। यह बढोतरी ११ मार्च से लागू होगी।   

दूध की कीमतों में हुआ इजाफा  ...

महाराष्ट्र सहकारी दूध संघ कृती समिती की हुई बैठक में दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में गाय का दूध ४२ प्रति लीटर मिलता था , जो अब ४४ रुपए प्रति लीटर मिलेगा। तो वही भैस का दूध अभी तक  ५४ रुपए प्रति लीटर मिलता था , जो अब ५६ प्रति लीटर हो जाएगा ।  ऐसे में शहरवासियों को  मासिक ६० रुपए ज्यादा


0 comments:

Copyright © 2013 Jeevan India